कलेक्ट्रेट में जिला पोषण समिति की हुई समीक्षा बैठक

कुपोषित बच्चों को उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधाएं: जिलाधिकारी

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण एवं कन्वर्जेन समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। इस दौरान डीएम ने जनपद में आगनबाड़ी केन्दों पर पेयजल शैचालय एवं विद्युतीकरण के सुविधाओं को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित सीडीपीओ एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर आगनबाड़ी केन्दों पर सभी आधारभूत

आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें, कुपोषण मुक्त बनाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। कहा कि जिन कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य दवाओं से न ठीक हो उन्हें एनआरसी सेन्टर पर ले जाकर भर्ती कराये ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सकें। उन्होने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर सिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। दुद्धी सीडीपीओ द्वारा चना,दाल, दलिया, एडबिल आयल वितरण में शिथिलता की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस ठाकुर, जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम एके जौहरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »