संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। चुर्क में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज उत्खनन से एकत्रित बोल्डर की नीलामी खनन विभाग द्वारा किया गया। नीलामी में शर्त यह थी कि एक महीने के भीतर बोल्डर की ढुलाई कर ली जाय । बताया जा रहा है कि नीलामी अवधि समाप्त होने के बाद भी अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण स्थल से बोल्डर उठाया जा रहा है, जिससे सरकार के राजस्व को बड़ा चूना लग रहा है । लेकिन वावजूद इसके रविवार को एक हाइवा से बोल्डर ढोता दिखाई दिया तो लोगों ने इसे रोक लिया और ड्राइवर से पूछताछ करने लगे । जिसके बाद मामला गरमाता देख ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया । गौर करने वाली बात यह थी कि जिस हाइवा से बोल्डर ढोया जा रहा था, उसका कोई नम्बर ही नहीं था यानी प्रशासन को भी यह पता नहीं कि गाड़ी मालिक कौन है । चर्चा यह है कि इस खेल के पीछे किसी सफेदपोश का हाथ है, जो पर्दे के पीछे रह कर खेल, खेल रहा है ।

बहरहाल बड़ा सवाल यह है कि आखिर जब निविदा का समय समाप्त हो गया है तो किसके आदेश से बोल्डर का उठान हो रहा है और फिर जब बोल्डर का उठान हो था तो स्थानीय गार्ड क्यों नहीं रोका ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal