स्कूली बच्चों के राशन वितरण में घपला, ग्रामीणों का हंगामा

मौके पर पहुंच तहसीलदार जांच में जुटे कहां दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई!

बीजपुर (सोनभद्र) । जनपद के दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के बीजपुर कम्पोजिट विद्यालय पर रविवार की सुबह एक बन्द कमरे में 70 बोरी खाद्यान्न बंटवारे को लेकर स्कूल के टीचर आपस मे भीड़ गए। हँगामा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता भी पहुँचे और बन्द कमरे का ताला खुलवाया गया तो मौके पर 35 कुंतल खाद्यान्न बरामद हुआ। पूछताछ में प्रधानाध्यापिका आशा रानी ने कहा कि यह राशन कोरोना काल मे बच्चो को बाँटना था कीन्हीं कारण से नही बंट पाया, जो अभी तक पड़ा है। उधर ग्रामीणों का आरोप

था कि लंबे समय से स्कूल के कमरे में इकठ्ठा किया गया बच्चों के नाम का राशन टीचरों की मिली भगत से आपस मे बंटवारा कर घर ले जाया जाता है। आरोप है कि बच्चों में नौ सौ रुपये दी जाने वाली कोरोना सहायता राशि का आज तक वितरण नही किया गया। ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता का आरोप है कि खाद्यान्न वितरण की सूचना न तो कोटेदार देता है और नहीं प्रधानाध्यापिका देती हैं, इस लिए हमको इस गोरखधंधे की जानकारी नही है। उधर फोन पर बेसिक शिक्षाधिकारी हरिबंश कुमार ने कहा कि टीचरों को राशन बाँटने की जिम्मेदारी नही है उन्होंने फोन पर ही प्रधानाध्यापिका को जम कर फटकार लगाई और जाँच करा कर करवाई का भरोसा दिया। रविवार को दोपहर में पहुँचे दुद्धी तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने शिकायत के बाद स्कूल में पहुँच कर कोटेदारों को बुलाकर खाद्यान्न उठान और वितरण का मिलान किया तो अक्टूबर 2021 से बच्चो में राशन वितरण नही होना पाया गया। इसके बाद देर शाम तक लेखपाल सन्तोष यादव , राघवेंद्र वर्मा दोनों कोटे की दुकान पर स्टॉक मिलान में लगे रहे। तहसीलदार ने कहा कि जाँच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौपी जाएगी, उसके बाद बिभागीय करवाई की जाएगी।

Translate »