सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब व्यक्ति आत्मनिर्भर हो सके, इसके लिए अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना अन्तर्गत रविवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय उरमौरा में कैम्प का आयोजन कर जिले के अनुसूचित जाति के 136 पात्र आवेदकों को सिलाई मशीन फुट स्टैण्ड टेबल टाप सहित, कैंची, स्टूल, इलेक्ट्रीक आयरन इत्यादि सामग्री का वितरण प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ द्वारा किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत

सिलाई मशीन प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जनता में बांटने का जो काम किया जा रहा है, इससे उनके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और महिला खुद ही आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर सकेंगी। उन्होंने आगे कहा वर्तमान प्रदेश सरकार गरीब, आदिवासी के उत्थान के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास परस्पर कर रही है, बस जरूरत है कि आम लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभान्वित किया जाये, जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, उमेश पटेल, राकेश पाण्डेय एवं विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal