सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में राष्ट्रीय सदभाव और एकता को बढ़ावा देने हेतु बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक एवं बी एन झा, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आज आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गयी।
बसुराज गोस्वामी ने कहा कि भारत एवं पूरे विश्व भर आतंकतवाद जैसी बड़ी समस्या से जूझ रहा रहा इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते भी कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों से अनुरोध किया कि सभी आतंकवाद को रोकने हेतु सार्थक कदम उठाएंगे।
भारतीय नागरिकों के बीच राष्ट्रीय सदभाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। यह सभी साथी नागरिकों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव और समझ को बढ़ावा बनाए रखने और सामूहिक रूप से बुरी ताकतों से लड़ने के लिए मनाया जाता है।
इस अवसर पर सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ), एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सी एंड आई), जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), बिजोय कुमार सिकदर, (विभागाद्यक्ष मानव संसाधन) अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानिद प्रतिनिधिगण, संविदा कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें ।