अखंड रामायण पाठ के पश्चात हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

सत्यदेव पांडेय

चोपन (सोनभद्र)। गौरव नगर स्थित शिव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ गुरूवार को विधि विधान से पूजन अर्चन के पश्चात चौबीस घंटे का संगीतमय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें रामायण गायन के आये हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धूनो में रामायण का पाठ किया जिसमें नगर के भारी संख्या में लोग बाग सम्मिलित हुये। वहीं शुक्रवार को रामायण पाठ समापन के पश्चात हवन पूजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर

अश्वनी सिंह अपने धर्मपत्नी सीता सिंह के साथ सम्पूर्ण पूजन में मौजूद रहे। हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित आसपास के भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। इस मौके पर पं. दिलिप पाण्डेय, पिंटू मिश्रा,मैनेजर शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, गप्पू राय, सुरेन्द्र सिंह, केदार तिवारी, पप्पू पाण्डेय, महेंद्र सिंह, मोना सर, रामपाल शर्मा, रतन दूबे सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Translate »