प्राथमिक विद्यालय असनहर व कस्तूरबा विद्यालय बभनी में राज्यपाल का कार्यक्रम

(अरुण पांडेय)

बभनी सोनभद्र। सेवाकुंज आश्रम कारीडांड़ से कार्यक्रम से निकल कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने अगले प्रोटोकाल के तहत दो बजकर बीस मिनट पर प्राथमिक विद्यालय असनहर पहुंचीं वहां विद्यालय का निरीक्षण व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर गोंद भराई का कार्यक्रम किया। जिसमें दस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संतुष्ट होकर उनके प्रोत्साहन में बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु कीट वितरण किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई बच्चा किसी क्षेत्र में कुपोषित न रहे उनको मीनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन सामग्री का वितरण किया जाय यदि आपके क्षेत्र में कोई बच्चा कुपोषित रह जाता है तो उसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उसका समुचित निदान कराया जाय। इस विद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त स्टाफों को उत्साहवर्धन करते हुए अगले कार्यक्रम के लिए आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय के लिए प्रस्थान किया वहां पहुंच कर आवासीय कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित छात्राओं से वार्ता किया। समुचित स्वास्थ्य, शिक्षा, खान-पान के बारे में जानकारी लिया और निर्देश दिया कि समय-समय पर बच्चों का टीकाकरण किया जाय उन्होंने कहा कि अगस्त में तीसरा टीका प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में लांच हो रहा है हर व्यक्ति को जागरूक करते हुए समय से उनका टीकाकरण कराते हुए समुचित इलाज कराएं। उन्होंने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराने कुपोषण मिटाने के लिए संकल्पित किया और नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया।

Translate »