शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र के महुआंव गांव में हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है। भोनू पुत्र जमुना उम्र लगभग 20 वर्ष की शादी को बिते अभी एक वर्ष भी पूरे नही हुए हैं कि पत्नी के गुस्से के शिकार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता के द्वारा लकड़ी की चौकी बडे भाई को देने के लिए भोनू से कहा। भोनू ने खाली पडी लकड़ी की चौकी बडे भाई को दे दिया जिससे पति पत्नी मे तू,तू मै,मैं होते-होते मामला बढ गया। इस दौरान गुस्साए

पति ने पत्नी को एक झापड़ मार दिया जिससे वह क्षुब्ध हो गई और पत्नी ने अपने ही पति के ऊपर ज्वलनशील तेल उडेल माचिस की तीली जला फेंक दिया जिससे उसके बदन में आग लग गई। आनन फानन में शोर सुन परिजनों ने आग बुझाकर घायलावस्था मे उपचार के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। चौकी पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली व तहरीर देने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक पुलिस का कहना था कि अभी तक परिजनों के द्वारा तहरीर नहीं मिला है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal