बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म- राजेन्द्र प्रसाद

ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित कुमार त्रिपाठी)। घोरावल तहसील के शिवद्वार ग्राम पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मरुअट पर फुलरी लालता जन कल्याण समिति मरसड़ा द्वारा एक बैठक रखी गई। जिसमें ग्रामीणों को बुलाकर बेजुबान पशु पक्षियों की देखभाल करने व इस कड़ाके की धूप में उन्हें पीने के लिए जल की उपलब्धता कराने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे प्रेरित

होकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोग एकजुट होकर अपने – अपने घरों के छतों व पेड़ों की डालियों पर जल रखने के लिए संकल्प लिए तथा आसपास के सभी वृक्षों पर पक्षियों के लिए घड़ा बांधकर उसमें जल भरे। साथ ही साथ आने वाले बरसात के दिनों में जल की सुरक्षा करने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों को भी लोगों के समक्ष रखा गया जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में जल का स्तर बना रहे और पशु पक्षियों के साथ साथ आम

जनमानस को भी जल की उपलब्धता हो सके। मौके पर ग्राम प्रधान कुसुम देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लल्लूराम, जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी, सहायक अध्यापक अरुण कुमार तथा फुलरी लालता जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सहयोगी शराकतउल्ला, अब्दुल वाहिद, खुर्शीद अहमद, सुनील कुमार, लालधारी, राम लखन, शकुंतला, पूनम भारती, अनीता देवी, रंन्नो कुमारी, जवाहिर, अनीता समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »