कच्ची सड़क से ग्रामीण परेंशान

विधानसभा घोरावल मे एक ऐसी सडक़ जहाँ बरसात के दिनों में जाने को नहीं होता कोई तैयार

शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)। एक तरफ योगी सरकार कच्ची सडकों को बनाने की कवायद में जुटी हुई हैं वहीं विधानसभा घोरावल के ग्राम पंचायत जमगाई से होते हुए प्राथमिक विद्यालय चौहटा तक का संपर्क मार्ग पिछले 10 से 12 वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और ग्रामीण, राहगीर एवं स्कूल के बच्चे उस उबर-खाबर सड़क पर चलने को विवश हैं। वही के ग्रामीण जेपी मिश्रा व अन्य ग्रामीणों के द्वारा लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही गई थी तब जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि चुनाव के बाद उक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा लेकिन आज भी चुनाव वितने के तीन

वर्ष बाद सड़क ज्यों की त्यों स्थिति में पड़ी हुई है और लोगों को बरसात के दिनों में पैदल चलने के लिए भी उक्त ठोकरयुक्त सड़क पर सभी मौसमों मे आने जाने मे सोचना पड़ता है। ऐसी दशा में बरसात के दिनों में जब किसी परिवार में किसी की अचानक तबीयत खराब हो जाती है तो वह बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाने के लिए कीचड़ युक्त सडक़ पर किसी ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ता है ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन किसी भी प्रतिनिधि के द्वारा उक्त सड़क पर कार्य कराने का प्रयास नहीं किया जा रहा। ऐसी दशा में 3 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण की बात जेपी मिश्रा के द्वारा उठाया जरूर गया था लेकिन असमय गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर उनकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के द्वारा अब सडक बनबाने के लिए गांव के ग्राम प्रधान से बार-बार बनवाने का आग्रह किया जा रहा है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए बरसात के पूर्व जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Translate »