चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। जुगैल थाना अंतर्गत दुपटिया गांव में मंगलवार की दोपहर में अनियंत्रित कार के धक्के से बाइक सवार पति की मौत हो गई जबकि पत्नी व बहन घायल हो गए। बताया गया कि बाइक सवार ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली गाँव निवासी सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी

मनीषा उम्र 24 वर्ष व बहन अमरावती को लेकर मंगलवार की सुबह जुगैल थाना अंतर्गत जिरहि माता मंदिर में दर्शन पूजन को गए थे। दर्शन पूजन करने के बाद उक्त तीनों बाइक सवार ओबरा लौट रहे थे अभी वह दुपटिया गांव के समीप ही पहुचे थे कि अचानक अनियंत्रित कार ने धक्का मार दिया। हादसे में सूरज कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि

मनीषा व अमरावती घायल हो गए।आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु पत्नी व बहन को अन्यत्र रेफर कर दिया, उधर मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal