डॉ. विश्वदीपक सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन, हर्ष

मूलतः गोरखपुर जनपद के चरगांवां क्षेत्र पंचायत के रहने वाले हैं डॉ विश्व दीपक सिंह

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति हेतु जारी किए गए परीक्षा परिणाम में डॉ विश्वदीपक सिंह ने सफलता प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि डॉ विश्वदीपक ने एक बार पुनः अपना परचम लहराते हुए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में ओबीसी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अमेरिका के “यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया” से पोस्टडॉक कर रहे डॉ आनंद अग्रहरि ने उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें अमेरिका आमंत्रित किया। गौरतलब हो कि बचपन से ही मेधावी रहे डॉ विश्वदीपक

सिंह की प्रारंभिक शिक्षा एम.जी. इण्टर कॉलेज से हुई। उच्च शिक्षा में इन्होंने देश के प्रतिष्ठित कॉलेज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीएससी व एमएससी की डिग्री ली एवं जेआरएफ क्वालीफाई करने के बाद बीएचयू के रसायन विभाग के एचओडी डॉ डीएस पाण्डेय के सुपर विजन में पीएचडी की उपाधि ली जिसमे इनके कई महत्वपूर्ण शोधपत्र प्रतिष्ठित जर्नल में अब तक प्रकाशित हो चुके हैं। इसके बाद ये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पीजीटी परीक्षा में उत्तीर्ण हो देवरिया के सतासी इण्टर कॉलेज में पीजीटी शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
बात करें पारिवारिक पृष्ठभूमि की तो इनके पिता चंद्रभूषण सिंह कृषि विभाग से बतौर प्रविधानिक सहायक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं व माता जरावती सिंह कुशल गृहिणी हैं। डॉ. विश्वदीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, मित्रों व सहयोगियों को देते हुए बताया कि उनका लक्ष्य अब बच्चों को उच्च शिक्षा विभाग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण दे शोध में रुचि बढ़ाना है जिससे हम सब उन्नत तकनीक व आविष्कार के क्षेत्र में अग्रणी हो सकें। डॉ० विश्वदीपक के चयन का परिणाम आते ही जहाँ परिवार में हर्ष व उल्लास का माहौल भर गया वही रिश्तेदारों, शुभचिंतकों का बधाई देने हेतु ताँता लगा रहा।
वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने डॉ विश्व दीपक सिंह के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Translate »