सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडाड, चपकी मे वनाधिकार पट्टे को लेकर अधिकारियों और वन समितियों के सदस्यो के साथ राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान राज्य मंत्री ने वनाधिकार के

तहत चल रही फाईलों के सत्यापन पर चर्चा किया और सम्बंधितो को ज्यादा से ज्यादा फाईलों को निपटाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासियों के मूल अधिकार के लिए जो काम कर रही है, वह हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। बैठक में नायब तहसीलदार योगेंद्र यादव ने विकास

खण्ड बभनी की समीक्षा बैठक के दौरान सत्यापित फाइलो के बारे में बताते हुए कह कि बभनी के 49 गांव मे से 27 गाँवो की 497 फाइलो के सत्यापन का काम पुरा हो चुका है। इसके साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि जिला स्तर पर 210 फाइलें जिलाधिकारी से सत्यापित हो चुके है। दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ ने अधिकारियों से अपील किया कि फाइलो का निष्पक्ष सत्यापन किया जाय। 19 मई तक एक हजार फाइलो को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्र, उपजिलाधिकारी ओबरा रमेश कुमार , नायब तहसीलदार , डीएफओ मनमोहन मिश्र, वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव , प्रान्त सह सगठन मत्री आनन्द, म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिह गोंंड़, सीता राम, देवनारायण खरवार वन समिति के सदस्य सहित अन्य सम्बधितगण उपस्थित रहें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal