गरीब एवं असहाय परिवार की लड़की के लिए फरिश्ता बने थानाध्यक्ष

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के धुमा गांव में एक परिवार की लड़की की शादी में विंढमगंज थानाध्यक्ष सूर्यभान और कांस्टेबल सुनील कुमार ने सहयोग के लिए आगे आए। शनिवार को धुमा की रीता पुत्री अमेरिका अगरीया की शादी होनी थी। उन्होंने बताया कि पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। इस पर विंढमगंज थाना अध्यक्ष सूर्यभान व कांस्टेबल सुनील कुमार ने कन्या की शादी में लड़की के लिए साड़ियां,

पैसे, घरेलू सामान खाद्य सामग्री, कीचन का सामान आदि की सहायता की है वहीं लड़की के परिजनों ने आभार व्यक्त करते हुए पुण्य का काम बताया। विंढमगंज क्षेत्र में गरीब व असहाय कन्या की शादी कराने या भूखे को खाद्य सामग्री पहुंचाने में पहले भी सहयोग कर चुके है। थानाध्यक्ष सूर्यभान ने बताया कि अगर आपको ईश्वर ने मदद करने के योग्य बनाया है तो गरीब व असहाय लोगों की मदद को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुझे ईश्वर ने इस लायक समझा कि मैं किसी के काम आ सकूं। इसलिए गरीब असहाय की लड़की की शादी में सहयोग किया और मुझे मालूम होता है कि गरीब असहाय है तो मैं मदद करने की कोशिश करता हूँ!

Translate »