सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। प्रदेश के राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति एवं जनजाति संजीव कुमार गोंड़ ने पंडित दिनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय उरमौरा में उप्र अनूसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित बाइसिकिल एवं यूनिफॉर्म योजनान्तर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों के अनुसूचित जनजाति के कक्षा 6, 9 एवं 11वीं की बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का

आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री ने उपस्थित बालिकाओं को बारी बारी से साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जिले के आदिवासी व गरीब बच्चों के उत्थान के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत बच्चों को जो निशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है, इससे इन बच्चों को दूर दराज से विद्यालय जाने आने में जो कठिनाई उठानी पड़ रही थी, अब इससे काफ़ी राहत मिल सकेगी। आगे यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पिछड़े जिले के आदिवासी बच्चों के लिए जो कार्य कर रही है, यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इसका अंदाजा यहां उपस्थित बच्चों के चेहरे पर झलक रही खुशियों से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं के

अभिभावक, जो इस महंगाई के दौर में अपने बच्चियों के शिक्षा को लेकर चिंतित है, अब उन्हें चिंता की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश सरकार पिछड़े आदिवासी बच्चों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहाकि इस योजना के तहत जिले में कुल 562 साइकिल का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आज रविवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 300 बच्चों को राज्यमंत्री द्वारा साइकिल का वितरण किया गया है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामसकल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड़, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, समाज कल्याण विभाग के प्रदीप कुमार , अवधेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, अजय मेहरा, घनश्याम, सदरुलहूदा विद्यालय के कार्मिक सहित अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal