जगदीश तिवारी/गुड्डू तिवारी
डाला( सोनभद्र)। स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक कांट्रेक्टर के सुपरवाइजर की हुई मौत को लेकर रविवार की सुबह फैक्ट्री में मजदूरों ने मुआवजे व परिवार के लोगों को नौकरी के लिए जमकर बवाल काटा व कार्य वहिष्कार कर श्रमिक हड़ताल पर बैठ गए। हंगामा की सूचना मिलते ही ओबरा एसडीएम रमेश कुमार, सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी, चोपन इंस्पेक्टर किरण कुमार सिंह व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए जंहा मजदूरों को घंटो कड़ी मेहनत के
बाद समझा बुझाकर काम पर वापस लौटाया। बताया गया कि सुबह कुछ मजदूरों ने मीना पेंटिंग वर्क्स के सुपरवाइजर ओमप्रकाश लोधा उम्र 33वर्ष पुत्र सीताराम लोधा निवासी गुना मध्य-प्रदेश को रोककर मृतक सुपरवाइजर राज कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र महावीर प्रसाद निवासी ग्राम खेतडी, जिला झुंझुनूं, राजस्थान के बारे में पूछताछ करने लगे की मृतक का शव कहां है और कितना मुआवजा मिला इस पर मीना पेंटिंग वर्क्स के सुपरवाइजर का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से मजदूर आक्रोशित हो गए और सुपरवाइजर के साथ मौजूद एक अन्य सहयोगी दोनों को हेलमेट से मारने पीटने लगे। मारपीट होता देख कंपनी के सुरक्षा गार्डों एवं यूनियन के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित मजदूरों का बीच-बचाव किया। मीना पेंटिंग वर्क्स के सुपरवाइजर ने बताया की समय से सुरक्षाकर्मी नहीं आते तो मेरी जान नही बच पाती बीच बचाव करने में सुरक्षा गार्डों को भी कुछ चोटे आई हैं। मजुदर काम काज ठप करके मृतक परिवार को चालीस लाख रुपये, मृतक की पत्नी को नौकरी, बच्चों को उच्च शिक्षा की मांग को लेकर प्लांट के भीतर ही बैठ गए।वार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों को बताया की मृतक राजकुमार का शव उसके घर भेज दिया गया है। मृतक परिवार के लोगों से विडियो कालींग करके मजदूरों से वार्ता कराई वार्ता के दौरान ही परिवार के लोगों ने मुआवजे वह भरण पोषण की बात कही। अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात कही गई जिसके बाद मजदूर संतुष्ट होकर काम पर वापस लौट गए। अल्ट्राटेक सीमेंट डाला में 3 रजिस्टर्ड यूनियन है लेकिन वार्ता के लिए किसी को नहीं बुलाया गया जिससे कर्मचारियों एवं मजदूरों में असंतोष व्याप्त है।