जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव

जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर अनेकों बार कर चुके हैं भूख हड़ताल

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने अपने पूर्व घोषणानुसार रविवार को तहसील परिसर में निर्धारित समय ठीक दोपहर 1:00 बजे विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान सोनभद्र विकास मंच के सदस्यों ने उन्हें माल्यार्पण कर उनके हौसला को बढ़ाया। वही भूख हड़ताल पर बैठे ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने सोनभद्र विकास मंच के बैनर तले पिछले 15 वर्षों से जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच, नगर मुख्यालय पर 24 घंटे अस्पताल चलाने, नजूल भूमि फ्री होल्ड करने, जेपी एसोसिएट द्वारा 52 बीघे जमीन के किए गए कब्जा हटाने सहित रोटी , दवाई , पढ़ाई आदि मांगो को लेकर मुखरता से आंदोलन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि 2007 में 1 सप्ताह तक भूख हड़ताल करने पर नगर में

अस्पताल खुला और 24 घंटे चलाने को कहा गया था परंतु रात्रि में नहीं चल रहा है। मेरे द्वारा पुनः अगस्त 2010 में भूख हड़ताल करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि पुराना अस्पताल परिसर में 24 घंटे इलाज हेतु एक चिकित्सक न्यूनतम एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित फार्मासिस्ट, ड्रेसर सहित अन्य कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे एवं रात्रि में गंभीर या दुर्घटना ग्रस्त मरीजों के लिए रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक एंबुलेंस ड्राइवर सहित चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध रहेगी। इसके बावजूद भी आज तक इसका अनुपालन नहीं किया गया। आगे कहा कि मेरी मांग है कि अस्पताल 24 घंटे चलाई जाए, नजूल भूमि फ्री होल्ड करने और यहां के कल कारखानों में जनपद के युवकों को नौकरी में वरीयता दी जाए। जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराई जाए। धरना स्थल पर अनपरा से दिनेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार ,सर्वेश कुमार, ओबरा से राकेश कुमार श्रीवास्तव, राबर्ट्सगंज से प्रांजल श्रीवास्तव महासचिव एवं मीडिया प्रभारी शहर कांग्रेस कमेटी, एडवोकेट आशीष शुक्ला उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद साद अंसारी ,अनुपम द्विवेदी, अशोक कुमार , आनंद कुमार , संजय कुमार, अग्निवेश सक्सेना, रमेश कुमार चोपन से विजय कुमार के अतिरिक्त सुरेश कुमार , सुनील कुमार , अजय कुमार ,
मनोज कुमार, शिवशंकर, राजू कुमार, अशोक कुमार, राम भवन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Translate »