नित्य क्रिया के लिए भी रावर्टसगंज नगरपालिका में पानी का अभाव ।।
अशोक नगर के लोगों ने पानी के लिए किया विरोध प्रदर्शन।।
नगरपालिका पर
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पानी बेचने का लगाया आरोप ।।
सोनभद्र,
जनपद की एक मात्र नगरपालिका परिषद् रावर्टसगंज के लोगों को इस समय पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है । जिम्मेदार नगरपालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं पहुंच पा रहा पानी।
बताते चलें कि भीषण गर्मी के कारण रावर्टसगंज नगरपालिका के वार्ड नंबर आठ , अशोक नगर मुहल्ले में पिछले एक सप्ताह से घरों की बोरिंग सूख गयी है । रहवासियों ने पानी के टैंकर की मांग जब अपने सभासद से किया तो सभासद ने पानी देने से असमर्थता जताई और फोन बंद कर लिए । मामले की जानकारी होने पर पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने 12 मई की शाम को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से फोन पर बात करते हुए टैंकर भेजने का आग्रह किया। फोन पर तो अधिशासी अधिकारी ने टैंकर भेजने का भरोसा दिया लेकिन आज तक अशोक नगर की उस गली मे पानी नहीं पहुंच सका ।


इससे नाराज होकर रहवासियों ने आज पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय के नेतृत्व में नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने हुए पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की ।
विरोध मे शामिल श्रीमती कुसुम पाण्डेय तथा किरन सिंह ने बताया कि पहले इस गली मे वाटर सप्लाई का कनेक्शन था जो सड़क नाली तथा नयी पाइपलाइन लगाने की खुदाई के कारण डैमेज हो गई है और सप्लाई का पानी नही पहुंच पाता ।
मणि प्रसाद तिवारी तथा किरण देवी ने बताया कि एक सप्ताह से घरों की बोरिंग सूख जाने के कारण दर्जनों परिवार के लोग पानी के लिए परेशान हैं । श्रीमती अंतिमा, रजनीश ने बताया घरों में नित्य क्रिया के लिए भी पानी का अभाव हो गया है लोग इस गर्मी मे बगैर स्नान के ही दिनरात व्यतीत करने को विवश हैं ।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने नगरपालिका प्रशासन पर अपनी जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका के जिम्मेदार लोग आम आदमी के हिस्से के पानी को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों को बेचकर पैसा कमाने मे व्यस्त हैं । कहा यदि इमानदारी से पानी आपूर्ति की जांच हो तो कागजों पर पूरा नगर पानी पीता मिलेगा लेकीन हकीकत कुछ और आएगा सामने । नगरपालिका के सभी वार्डो मे निर्बाध पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पू0न0नि0मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने ईमेल के जरिए जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजकर पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर खाली बाल्टी डब्बा लिए रहवासी श्रीमती राम कली, कमलेश, शिवाजी, सरिता, नीतू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता अभय पटेल ने कहा कि यदि पानी आपूर्ति सुनिश्चित नही की गई तो शीघ्र ही नगरपालिका प्रशासन का पुतला दहन भी करेंगे लोग ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal