अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण में विकास कार्यों मे लापरवाही- सचिव निलंबित व एडीओ पंचायत पर कार्यवाही के निर्देश

ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित कुमार त्रिपाठी) जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण करने आए अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को निरीक्षण के दौरान कई खामियां और शिकायतें मिली इस को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत करमा राम

शिरोमणि पाल व सचिव दीपक सिंह को निलंबित करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया। इस पर वीडियो ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया व जेडी पंचायती राज को एडीओ पंचायत के निलंबन के लिए निर्देशित किया गया। बता दें बीते दिन अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह

कर्मा ब्लॉक के गांव में ग्रामीण आवास विकास योजना के अंतर्गत निर्मित आवास का विधि विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया तत्पश्चात अपर सचिव ग्रामीणों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की तरफ से सचिव व एडीओ पंचायत की शिकायत की ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गांव में विकास कार्य कराने में दोनों अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। इस पर मुख्य सचिव ने दोनों पर कार्रवाई की, इस संबंध में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान व ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की गई है कहा कि सचिव दीपक सिंह को निलंबित करने का निर्देश वीडियो को दिया है इसी तरह एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल को निलंबित करने के लिए संयुक्त निदेशक पंचायती राज को निर्देशित किया गया है ।अपर मुख्य सचिव के जिले में आने के बाद उनकी क्या गतिविधियां रही है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठाया।

Translate »