सत्यदेव पांडेय
टेबलेट पाकर छात्र-छात्राएं चहंके, कहां यह हम सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा
चोपन,(सोनभद्र)। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिंदुरिया अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। कॉलेज में अध्ययनरत 158 छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ द्वारा सर्वप्रथम माता सरस्वती की प्रतीमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात युवा छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाने के बाद सभी छात्र-छात्राओ के चेहरे खिल उठे और सभी खुशी से झूम उठे। मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहा की विधानसभा के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए वादे के अनुसार पुनः सरकार बनने के बाद छात्रों को टैबलेट तथा स्मार्टफोन वितरण कर वादों को पूरा किया जा रहा है। आगे कहा यह टैबलेट फोन सभी बच्चों के पढ़ाई में काफी मददगार साबित होगा । राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि योगी सरकार में हर तबके के लोगों का ध्यान रखा जा रहा है। वही पोलटेक्निक कॉलेज मे पढ़ाई करने वाली छात्रा प्रीति विश्वकर्मा ने बताया कि हम लोग बहुत ही ज्यादा गरीब परिवार से हैं जिससे हम लोग शायद यह टैबलेट फोन कभी खरीद नही सकते थे। हम लोगो को योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जो यह टैबलेट फोन दिया गया है इससे हम लोगो को ऑन लाईन क्लासेज करने और पढ़ाई में बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य ए. के. सिंह पूर्व प्रधान रामनारायण पाण्डेय, ग्राम प्रधान राम नगीना, गुड्डू गोंड़ इत्यादि लोग मौजूद रहे।