फासिल्स पार्क- सड़क मरम्मत अन्य कार्य निर्माण कार्य के गुणवत्ता मानकों पर लगा प्रश्न चिंन्ह

17 लाख की लागत से 1700 मीटर सड़क, ग्लोम्बर, खाई, ब्लाक समेत अन्य निर्माण कार्य शुरु

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित ऐतिहासिक फासिल्स पार्क की सड़क वर्षों से गढ्ढों में तब्दील हो गया था जिसके सम्बन्ध में विभाग के द्वारा सड़क मरम्मत व अन्य निर्माण कार्य हेतु टेण्डर द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कार्य शुरु करा दिया गया था। ठेकेदार के द्वारा शुरुआती दौर में ही घटिया निर्माण सामग्री गिराकर शुरु कर दिया था। जिसकी स्थानीय गुलाब प्रसाद चन्द्रा, जगजीवन राम, चुनमुन प्रसाद, नारद राव, अमर नाथ सूर्य इत्यादि लोगों ने निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के लेकर जबरदस्त विरोध किया है और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए उसकी स्थलीय निरीक्षण

जांच करा कर ठेकेदार के प्रति उचित कार्रवाई की मांग की है। जिससे ऐतिहासिक महत्व पूर्ण पार्क में आने वाले पर्यटकों के द्वारा सड़क मरम्मत और अन्य निर्माण कार्य को लेकर कोई प्रश्नचिन्ह न लगा सकें। जिससे फासिल्स पार्क की महत्ता बनी रहे। उक्त सम्बन्ध में गुर्मा वन रेंज वन दरोगा एस के दीक्षित से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि फासिल्स पार्क सड़क मरम्मत अन्य निर्माण कार्य के गुणवत्ता मानकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में घटिया निर्माण सामग्री गिरा कर कार्य शुरु किया था। जिसकी जानकारी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घटिया निर्माण सामग्री बन्द करा दिया गया था। पुनः नए सिरे से सड़क मरम्मत और अन्य निर्माण कार्य मानकों गुणवत्ता को देखते हुए डब्ल्यू डी एम की रोड निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है।

Translate »