पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा दुद्धी सर्किल की अपराध समीक्षा करते हुए प्रभारी निरीक्षको/ विवेचकगण को दिए गये आवश्यक निर्देश

भूमि संबंधी विवाद को राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर प्रथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश

संजय द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव

सर्किल दुद्धी के अंतर्गत थाना दुद्धी, विंढमगंज, बभनी,बीजपुर, म्योरपुर के लंबित विवेचनाओं के संबंध में दिनांक 13-05- 2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर"रामकृष्ण भारद्वाज "द्वारा समीक्षा की गई तो पाया गया कि दुद्धी सर्किल की विवेचनाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जो विवेचना लंबित हैं उन विवेचनाओं का सम्यक ज्ञान न ही क्षेत्राधिकारी न ही थाना प्रभारी को है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा अपने अधीनस्थों की विवेचनाओं की समीक्षा सतही ढंग से नहीं किया जा रहा हैl पर्चाजात विलंब से क्षेत्राधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी/थानाप्रभारी को निर्देशित किया गया कि अर्दली रूम के समय सीसीटीएनएस के माध्यम से लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करें l

  1. – विगत वर्ष की तुलना में गैंगेस्टर/ गुंडा /110 G की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है, बीट सूचना दर्ज़ कराकर अवलोकन करे कि कार्यवाही किया गया है कि नही तथा भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों को थाना दिवस रजिस्टर में अंकित कराकर राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान कराना सुनिश्चित करें l

3- विवेचनाओं का पर्यवेक्षण किया गया जिसमें महिला संबंधित अपराधो sc/st ,माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा , गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है ।

Translate »