बीडियो पहुँचे पीड़ित के घर हर सम्भव मदद का भरोसा
बीजपुर-सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)। जरहा गाँव के टोला बियाडॉड में सर्प दंश से दीनदयाल गुर्जर की हुई मौत के बाद ग्राम प्रधान शुशीला देवी और प्रधान पति विनोद भारती के प्रयास से शव को शीत गृह में रखवा कर दोनों बेटियों राधिका
और दीपा के शादी की रश्म अदायगी गमगीन माहौल में सम्पन्न करायी गयी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुँचे दोनों बर पक्ष के लोगों ने विवाह की रश्म अदायगी कर दहेज में मीले सामान को लेकर दुखी मन अपने अपने घर वापस चले गए। परिजनों के अनुसार बेटियों की बिदाई का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है जो बाद में तय होगा। उधर खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर नीरज तिवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश दुबे ने पीड़ित के घर मौके पर पहुँच कर परिजनों को हर सम्भव सरकारी मदद का भरोसा दिया और कहा कि कन्या सहयोग राशि के अलावा किसान बीमा तथा आपदा राहत सहायता कोष से मिलने वाला सयोग राशि जल्द मुहैया कराया दिया जाएगा। गौरतलब हो कि दीनदयाल के दोनों बेटियों की शादी दो दिन बाद होनी थी लेकिन विधि का विधान काल बन कर सर्प ने दो दिन पहले दो बार काटा था और संयोग देखिए विवाह के निर्धारित तिथि से दो दिन पहले पिता की मृत्यु हुई और दोनों बेटियों का विवाह दो दिन पहले हुआ। घटना में दो के अंक को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म है।