सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष-2022-23 हेतु सोनभद्र मे गंगा के सहायक नदियों को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाने के लिए कार्ययोजना की तैयारी, जागरूकता कार्यक्रम, नदी के किनारे वृहद स्वच्छता सफाई अभियान तथा

स्कूलों में जन जागरूकता कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। इसी तरह नमामि गंगे के तहत ओएंडएम की प्रगति, पहचान और दोहन, जिला सीमा के भीतर नदी में तरल और ठोस अपशिष्ट लाने वाले नालों की निगरानी, प्राकृतिक जैविक खेती को बढ़ावा देना, जैव विविधता का संरक्षण, वनरोपण, नदी,घाट आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना, घाटों का रखरखाव, स्वच्छता पखवाड़ा, मानसून काल में जल संरक्षण आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानगणों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया जाये। बैठक में संजीव कुमार सिंह प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal