सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। नवागत अपर जिलाधिकारी शहदेव कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह् में कलेक्ट्रेट में स्थापित अनुभागों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों को बेहतर साफ-सफाई के लिए दायित्वबोध कराया। उन्होंने जिला एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र, रिकार्ड रूम अनुभाग, मुख्य राजस्व लेखाकार, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, नजारत अनुभाग, भूलेख अनुभाग, पंचायत एवं स्थानीय निकाय कार्यालय, ईआरके वआंग्ल अनुभाग कक्ष, राजस्व
सहायक, न्याय सहायक, जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण आदि विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने सभी अनुभागों के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियेें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्याे को सम्पादन कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की है, लिहाजा अधिकारी अपने विभागीय कार्याें के सम्बन्ध में आदेशों एवं निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करने के उपरान्त ही अपने मातहतों को पूरी तरह से समझाकर ही पत्रावली की कार्यवाही शुरू कराये। उन्होंने फाइलों के रख-रखाव का जायजा लिया और सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि फ़ाइलों के रख-रखाव का ऐसा सिस्टम बनाया जाये कि जरूरत पड़ने पर फाइलों को आसानी से निकालकर कार्य किया जा सके। इस मौके पर रामलाल यादव प्रशासनिक अधिकारी, एके गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।