सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अभियोजन अधिकारीगण, शासकीय अधिवक्तागण, मुकदमों की पैरवी, बेहतर तरीके से करते हुए दोषियों को सजा दिलायें। उक्त बातें जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी मुकदमों की पैरवी बेहतर तरीके से हो और जिले के उप जिलाधिकारी गण, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करके जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपने

जिम्मेदारियों को निभायें। उन्होंने यह भी कहा कि थाने में पड़े लादावा व मुतफर्रिक सामानों का निस्तारण कराने में उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करके निस्तारण की प्रक्रिया अमल में लायें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखें। आगे कहा कि अप्रिय स्थिति की संभावना हो, तो तत्काल स्वयं संज्ञान लेते हुए जिले स्तर पर भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बिना देर किये अवगत करायें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, अभियोजन अधिकारीगण, शासकीय अधिवक्तागण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal