विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाने के कुछ जंगली भूभाग से होकर झारखंड राज्य में गोवध हेतु ले जाए जा रहे मवेशियों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों

की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहा है। अभियान के क्रम में आज थाना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 126/2021धारा 3/5क,ख/8 गोवध निवारण अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त भागवत उर्फ अमरनाथ यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी ग्राम कुडवा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान राम ने कहा कि इलाके के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों से किसी भी सूरत में मवेशियों की तस्करी नहीं होने दिया जाएगा तथा इसमे लिप्त तस्करों को चिन्हित करके गिरफ्तारी करने का काम किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal