विद्यालयों का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख सफाईकर्मी को लगाई फटकार

रमेश कुमार कुशवाहा

घोरावल (सोनभद्र)। खण्ड विकास अधिकारी घोरावल रमेश यादव के द्वारा आज सुबह सरकार द्वारा जल संरक्षण और जमीन के अंदर जलस्तर को बढ़ाने के लिए बनाए गए वाटर हार्वेस्टिंग सोकपिट् निर्माण का कई विद्यालयों पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान घोरावल बीडीओ द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय औराही में कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन

किया गया जिसमें विद्यालय के सारे शिक्षक अपने शिक्षण कार्य को संचालित करते हुए पाए गए। वहीं विद्यालय परिसर में उगी हुई झाड़ियों को देखकर घोरावल ब्लाक के वीडियो के द्वारा सफाई कर्मी को फटकार लगाते हुए तुरंत सफाई करने को निर्देशित किया गया और यह भी कहा गया कि भविष्य में ऐसी गलती करने पर माफ नहीं किया जाएगा। विद्यालय परिसर में टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति का कारण पूछने पर विद्यालय प्रभारी नरदेश्वर पाठक नें बताया कि हैंडपंप का बोरिंग पट गया है जिस कारण पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है और पानी के लिए बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बच्चे टैंकर का गर्म पानी पीने के लिए मजबूर हैं। जिसको देखते घोरावल वीडियो ने तत्काल संबंधित अधिकारी चंद्र देव पांडेय को निर्देशित किया कि आज ही विद्यालय परिसर में मशीन बुलाकर बोरिंग कराई जाए जिससे बच्चों को पानी के लिए भटकना न पड़े। इस बाबत हमारे संवाददाता से घोरावल बीडीओ नें बताया कि वाटर सोकपिट् निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया और समस्त विद्यालयों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अगर वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाने में किसी तरह की कोई लापरवाही न की जाऐ।

Translate »