संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में आगामी 13 और 14 मई को दो दिवसीय इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव एवं इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है इस आयोजन में 50से ज्यादा स्टार्टअप्स, 30 से ज्यादा उद्यमी, औद्योगिक प्रतिनिधि गण सलाहकार गण अन्य गणमान्य अतिथियों, स्वयंसेवी संस्थाओं की उपस्थिति संस्थान परिसर में रहेगी।

ज्ञात हो कि यह आयोजन अपने आप में सोनभद्र जनपद में एक नवीनतम प्रयोग किया जा रहा है जिसका यहा के नव प्रवेशी उद्यमियों को भरपूर लाभ मिलेगा आयोजन मंडल ने अपेक्षा की है इस तरह के आयोजन से जनपद सोनभद्र को एक नई पहचान मिलेगी जोकि संस्थान के लिए भी गर्व की बात है। उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर गीतम सिंह तोमर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से जनपद सोनभद्र को न सिर्फ प्रदेश स्तर अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई पहचान मिलेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal