वर्षों से उपेक्षित बंचित विद्युतीकरण से प्रा0 पाठशाला हनुमान मंदिर

विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी विभाग बना मौन।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी स्थित प्राथमिक पाठशाला हनुमान मंदिर विद्युतीकरण वर्षों से आज भी उपेक्षित है। उक्त सम्बन्ध में प्रधानाध्यापिका साहिना परवीन और उधम सिंह यादव ने

बताया कि इस विद्यालय में आज के परिवेश में 175 बालक, बालिका पढ़ रहे हैं जो भीषण गर्मी में भी विद्यालय में बच्चों समेत समस्त स्टापो को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। जब कि विद्युतीकरण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दर्जनों बार लिखित पत्रो के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »