ओबरा-सोनभद्र(गुड्डू तिवारी):- राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में राष्ट्रीय नव निर्माण सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु की अध्यक्षता में सेक्टर 10 स्थित न्यू बस्ती में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उन्हें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का मौका देने के लिए निःशुल्क सिलाई सेंटर लगातार चलाया जा रहा है। जिसमें

आज मातृत्व दिवस के उपलक्ष में कैंची जीतो प्रतियोगिता रखा गया जिसमें संस्था की सोच है किसी एक व्यक्ति को एक रोटी दीजिए उसका एक दिन का पेट भरेगा किसी व्यक्ति को हुनर दीजिए उसका जिंदगी भर का पेट भरेगा संस्था ने अपने अथक प्रयास से 4200 महिलाओं को आत्मनिर्भर कर आत्म सम्मान और स्वाभिमान से जीना सिखाया है और उसका प्रयास लगातार चल रहा है। कैची जीतो प्रतियोगिता में प्रथम -संजना कुमारी , द्वितीय- आंचल ,तृतीय -वर्षा कुमारी , रहे मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवदत्त दुबे, प्रदेश सचिव जनाब शाहिद अली, जिला संगठन मंत्री दिनेश केसरी ,सोनम, रीता ,गीता ,सोनी, पायल,प्रियंका सोनी, सिलाई की टीचर अनीता श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे लगभग 30 महिलाओं ने प्रतिभाग किया !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal