सड़क व पुल की घटिया निर्माण के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण,किया प्रदर्शन

एक सप्ताह में काम बन्द कर धरने की चेतावनी

नवीन चंद

कोन (सोनभद्र)। ग्राम पंचायत मझिगवां में सन 2017 से सोन नदी पर पुल का निर्माण चल रहा है वही उक्त पुल को जोड़ने के लिए पुल के एक छोर से चाची कलाँ से पुल तक तीन किलोमीटर की सड़क व दूसरे छोर पर पुल से बिहार राज्य को जोड़ने के लिए तीन किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी दोनों निर्माण

कार्य मे शुरू से घटिया सामग्री का प्रयोग होने पर ग्रामीणों व ग्राम प्रधानों ने सम्बंधित विभाग को कई पत्र दे चुके है वावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुए। जिस पर सोमवार को ग्राम प्रधान/प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल के अगुवाई में तीन ग्राम पंचायत चाचीकला, मझिगवां व नक्तवार के ग्रामीणों ने कार्यस्थल पहुँच कर ठेकेदार व गुणवत्ता विहीन निर्माण पर जमकर नारेबाजी किया। वही चेतावनी दी है अगर जिला प्रशासन कार्यवाही नही करता है तो एक सप्ताह में तीनों

ग्राम पंचायत के ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाऐगे। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त निर्माण कार्य मे हजारों ट्रक मिट्टी बालू व गिट्टी स्थानीय स्तर का प्रयोग किया जा रहा है जो गुणवत्ता विहिन है वही पुल को जोड़ने के लिए तीस फिट की मिट्टी का भरावट किया गया है जिसमे कभी भी पानी का छिड़काव नही किया गया है। सड़क में गिट्टी की जगह स्थानीय पहाड़ी से मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है जिससे एक बरसात होते ही सड़क मिट्टी में तब्दील हो जाएगा। वही कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क के किनारे जो नाली का निर्माण कराया गया है स्थानीय पहाड़ियों से बोल्डर निकाल कर कराया गया है जो अभी पूर्ण रूप से निर्माण हुआ नही की पुलिस चौकी के पास नाली गिर गया। ग्रामीणों ने तत्काल सड़क निर्माण में हो रहे अवैध खनन रोकने व कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर कोन ब्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल, सुशील जायसवाल, अजय चतुर्वेदी, सुधीर कुमार, इश्तियाक अहमद, राजू चौबे, जिला पंचायत सदस्य निगाई आनन्द खरवार आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »