सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के नगवां ब्लाक खंड के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम का स्वागत एवं अभिनंदन शुक्रवार को समारोह पूर्वक किया गया । इस दौरान उनके जनपद आगमन के प्रथम चरण पर जिला मुख्यालय पर ही नगवा विकास खंड के एआरपी संजय जायसवाल, विनोद मिश्रा एवं राम सरीखा ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी को बुके देकर उनका स्वागत किया। वही विकास खंड नगवां की सीमा में प्रवेश करने पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, अटेवा के जिला अध्यक्ष राज कुमार मौर्या, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जटाशंकर यादव एवं ब्लॉक स्काउट गाइड बृजेश महादेव एवं अन्य संकुल शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में ले जाया गया जहां विकास खंड के सम्मानित शिक्षकों द्वारा उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया । डॉ बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक द्वारा स्काउटिंग स्कार्फ बनाकर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारे सभी शिक्षक असीम ऊर्जा के भंडार हैं और अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाते आ रहे हैं हमें पूर्ण विश्वास है कि इस परंपरा को बरकरार रखेंगे । कहां एक मित्र की भांति आप सबके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। साथ ही यह भी कहा कि हम सभी को शासन प्रशासन के आदेशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक तिलक राम, श्रीकांत दुबे, पारसनाथ मिश्र , उमाकांत पांडेय ,अतुल चतुर्वेदी, प्रभु नारायण सिंह सहित दर्जनों शिक्षक जहां मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक राम पूर्व एनपीआरसी द्वारा किया गया तथा संचालन अरुण तिवारी ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal