रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल (सोनभद्र)। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजकीय आईटीआई कॉलेज,विसुंधरी में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में 101 प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। इसके पूर्व राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलाब राम एवं संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण व शिशिक्षु विंध्याचल मंडल के प्रतिनिधि विनोद

कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्राचार्य गुलाब राम ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट व
स्मार्टफोन मिलने से उनको तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने में काफी मदद मिलेगी। इससे विद्यार्थियों को वर्चुअल शिक्षण व प्रशिक्षण प्राप्त करने में आसानी होगी। संयुक्त निदेशक के प्रतिनिधि विनोद कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट का समुचित प्रयोग करने एवं उनको लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर अनिल मिश्र, अनिल सिंह, कार्यदेशक एसजे सिंह, अनुदेशक बच्चा सिंह, अर्चना, राहुल विश्वकर्मा, रामदुलारे मिश्र एवं नीरज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal