जगदीश तिवारी/गुड्डू
डाला-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला ओवर ब्रिज पर एक बड़ी दुर्घटना होते बची। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पिकअप सवार व चालक बबलू पुत्र गुड्डू अमिला धाम से दर्शन करके दुद्धी की तरफ जा रहे थे वही छत्तीसगढ़ से इनोवा कार चालक नरेंद्र तिवारी रावर्टसगंज की

तरफ आ रहे थे, बग्घा नाला ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों को मामूली क्षति हुई है वही जान माल के नुकसान की कोई खबर

नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि बग्घा नाला से होकर वैष्णो मंदिर तक सिंगल लेन होने की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं जिसमें कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal