
चुर्क-सोनभद्र (संजय सिंह)। आज वृहस्पति को एएचटीयू सोनभद्र, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व महिला शक्ति केन्द्र की टीम द्वारा *ऑपरेशन मुक्ति* अभियान के तहत थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र अन्तर्गत राबर्ट्सगंज कस्बा में होटल एवं ढाबों में चेकिंग के दौरान नीलकण्ठ रेस्टोरेन्ट, बड़हर ढाबा व यादव

मिस्ठान भण्डार से कुल 08 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुय बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्रवाई की जा रही है । इस मौके पर प्रभारी एएचटीयू सोनभद्र निरीक्षक रामजी यादव, उ0नि0 सुजीत सेठ, आरक्षी धनंजय यादव तथा मिशन शक्ति केन्द्र से जिला समवन्यक साधना मिश्रा व जिला बाल संरक्षण ईकाई से शेषमणि दुबे आदि मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal