पानी की टंकी समिति लोगों के घर के सामने बनाये जाने पर नगरवासियों ने जताया विरोध

मोहन गुप्ता

चुर्क (सोनभद्र)। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा नगर पंचायत के दो वार्डों में चार वर्ष बितने के बाद भी विकास कार्यों से कोसों दूर रहा लेकिन नपा के द्वारा गुरमा नगर पंचायत चौराहे का आज तक सुंदरीकरण को कौन कहे विकास के नाम पर चार वर्ष बीतने के पश्चात भी सुलभ शौचालय अधुरा पड़ा है। वहीं टुटी नालियों की मरम्मत साफ-

सफाई तक नहीं किया गया है। लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद कुछ स्वार्थ निहित समिति लोगों के घरों के सामने पानी की टंकी जरुर लगा दिया गया जिससे गुरमा नगर पंचायत के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया है। जिससे आज भी गुरमा नगर पंचायत चौराहा स्थित रामलीला मैदान खेल प्रांगण उपेक्षा का

शिकार बना हुआ है। उक्त सम्बन्ध में विश्व हिंदु जागरण परिषद जिला महामंत्री चन्दन सिंह, सिब्बु केशरी, भोलू भीम, रंजीत,सुरज, अंकित, पिंटू नौशाद इत्यादि युवा नगर वासियों ने बताया कि गुरमा नगर पंचायत चौराहे का आस-पास पुरा प्रदुषित हो गया है। जो एक स्वच्छ जल के लिए पानी की टंकी की आस लगाए बैठे थे वह भी आज तक नहीं किया गया पानी की टंकी समिति लोगों के दरवाजे के सामने लगाये जाने का युवा नगरवासियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया है और जिला अधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो घंटी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

Translate »