
विधायक रामलल्लू बैस ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता के साथ शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाएगा।
सिंगरौली भाजपा महिला मोर्चा मंडल सिंगरौली की टीम विगत दिनों शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में स्थित आगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण कर केंद्र के समस्या को जाना जिनमें मूलभूत सुविधाएं पानी बिजली सहित भवन का अभाव देखने को मिला जिसके मद्देनजर इस संदर्भ में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस से उपरोक्त समस्याओं के लिए विधिवत चर्चा कर मांग पत्र सौंपा एवं निदान करने की मांग की है। इस दौरान भाजपा मंडल सिंगरौली के महामंत्री आलोक यादव एवं मायाराम महाविद्यालय के अध्यक्ष बद्री नारायण बैस मौके पर उपस्थित रहे। इस संदर्भ में भाजपा महिला मोर्चा मंडल सिंगरौली अध्यक्ष नम्रता सिंह ने कहां की सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस क्षेत्रीय विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रमुखता से समस्या का निदान करेंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह गोड़, मंडल महामंत्री श्रीमती जुनु पात्रों, मंडल महामंत्री श्रीमती शारदा भारती, मंडल कोषाध्यक्ष श्रीमती काकुली विश्वास, मंडल मीडिया प्रभारी श्रीमती हरजिंदर कौर आदि सहित अन्य सदस्यगणो उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal