राबर्ट्सगंज के पत्रकार इमरान बक्शी पर हुए हमले की पत्रकारों ने की निंदा
मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन से हमलावरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की उठाई मांग
सोनभद्र। जनपद समेत देश प्रदेश में निरंतर पत्रकारों पर बढ़ते हमले एवं उत्पीड़न की घटनाओं से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अचंभित और सरकार की इस और उदासीनता पर चिंतित है। अभी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले बलिया के तीन पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला ठंडा भी नहीं हुआ की सोनभद्र के लखनऊ से प्रकाशित एक प्रमुख हिंदी दैनिक के जिला संवाददाता मोहम्मद इमरान बक्शी पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा गोलबंद हो कर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यह बातें है गुरुवार को जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहीं। उन्होंने पत्रकारों की संरक्षा और सुरक्षा के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और बढ़ते पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
उधर राबर्ट्सगंज के पत्रकार मोहम्मद इमरान बक्शी पर कुछ लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की घटना पर मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक आपात बैठक कर पत्रकारों ने जिला प्रशासन से हमलावरों के विरुद्ध अभिलंब आवश्यक कार्रवाई करने मांग की है। इस दौरान पत्रकार भोलानाथ मिश्र, राकेश शरण मिश्र, राजेंद्र कुमार मानव, प्रभात सिंह चंदेल, विवेक पंकज देव पांडेय, ज्ञानदास कनौजिया,आलोक पति, राजेश द्विवेदी, नंदकिशोर, राम अनुज धर द्विवेदी, राजकुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, रमेश सिंह कुशवाहा आदि पत्रकार मौजूद रहे।