जिला कारागार में अन्धता निवारण समिति के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम

जिला कारागार के 71 महीला पुरुष बंदी हुए लाभान्वित।

गुरमा-सोनभद्र । जिला कारागार बुलन्दशहर में जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से नोडल अधिकारी डाक्टर रोहतास शर्मा, डाक्टर परवेज़ आलम, अन्य टेक्निकल स्टाप के द्वारा 71 महिला

पुरुष बंदियों की निःशुल्क चश्में भेंट किए गए। इन बंदियों की आंख की जांच पूर्व में ही करा कर नम्बर पता कर लिया गया था। इसके पुर्व भी बंदियों को कई बार निवारण शिविर के माध्यम से जांच कराने के पश्चात निःशुल्क चश्मों का वितरण कराने का क्रम चलाया जा चुका है। क्यो की 40 वर्ष के बाद सभी व्यक्तियों की आंखों के जांच के विशेषज्ञ डाक्टर सलाह देते हैं। आखिरकार बंदी भी देश के मानव सम्पदा है। कारागार में अब तक 500 महिला, पुरुष बंदियों को चश्मे भेंट किए जा चुके हैं।

Translate »