कई चिकित्सक एवं कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डा के कुमार मुख्य चिकित्साधीक्षक, शेषनाथ चौहान उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य
अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान डा० दमनजीत कौर, दंत चिकित्सक, डा० रोहित देवरा एवं डा० विद्यावती सिंह महिला चिकित्साधिकारी (संविदा) व डा० इन्दू चौबे काउन्सलर आईसीटीसी अनुपस्थित पाए गए । शेष 45 नियमित चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी एवं 41 संविदा पर तैनात चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित मिले । जिला
अस्पताल का निरीक्षण चिकित्सा विभाग द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार किया गया। अस्पताल के सभी वार्डों में साफ-सफाई की स्थिति ठीक मिली तथा शौचालय भी साफ सुथरे देखने को मिले। एनआरसी में 05 बच्चे भर्ती है, जिनका समुचित देखभाल किया जा रहा हैं। महिला वार्ड में 30 बेड के
सापेक्ष 16 तथा पुरूष वार्ड में 30 बेड के सापेक्ष 15 मरीज भर्ती पाये गये, जिन्हें समुचित उपचार एवं दवाएं उपलब्ध करायी जा रही है। भर्ती मरीजों से पूछ-ताॅछ की गयी तो मालूम हुआ कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है। कुल मिलाकर जिला संयुक्त चिकित्सालय की साफ-सफाई तथा चिकित्सकों की उपस्थिति संतोषजनक पायी गयी।