मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की हुई समीक्षा बैठक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार प्रथम के आदेशानुसार आगामी 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना से सम्बंधित वादों के निपटारे के लिए

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजय हरि शुक्ला ने गुरुवार को बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण के लिए उचित दिशा निर्देश दिया । इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने बताया कि न्यायालय में लंबित वाद को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में शीघ्र निस्तारित करायें। उन्होंने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में मुकदमो के शीघ्र निस्तारण से श्रम और धन दोनों की बचत होती है। इतना ही नहीं ऐसे ही समय किसी भी पक्षकार की हार व जीत नही होती है। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में समय से प्रतिभाग सुनिश्चित करे और अपने वादों का निस्तारण कराएं।

Translate »