१३ एवं १४ मई को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में दो दिवसीय औद्योगिक और निवेश सम्मेलन का आयोजन

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

चुर्क (सोनभद्र)। सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज के अन्तर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, चुर्क में संस्थान निदेशक प्रोफेसर गौतम सिंह तोमर ने आज वृहस्पति २५ अप्रैल २०२२ को पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया की स्टार्टअप कम्पनी, निवेशकों एवं कॉलेज प्रबन्धन के बीच सामूहिक वार्ता हुआ। तय हुआ की स्टार्टअप उत्तर प्रदेश मिशन एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के समागम एवं क्षेत्र में छोटे एवं मझले उद्यम स्थापित करवाने के उद्देश्य से आगामी १३ एवं १४ मई को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में दो दिवसीय

औद्योगिक और निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमे पुरे प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से स्टार्टअप कंपनी, व्यपारिक समूह, निवेशक, बैंक प्रतिनिधि, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान, अन्वेषक एवं स्वयं सहायता समूह को आमंत्रित किया जायेगा जिसमे सभी संस्थाओं को अपने कार्ययोजना को सबके सम्मुख प्रदर्शित करने एवं निवेशकों को आकर्षित करने का पूरा अवसर दिया जा रहा है। साथ ही साथ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इन्क्यूबेशन प्रोग्राम से जुड़ कर अपने सपने को नयी उड़ान देने के रास्ता बताया जायेगा।संस्थान के निदेशक प्रो० गौतम सिंह तोमर ने बताया की यह आयोजन क्षेत्र के विकास एवं शैक्षिक संस्थानों के पुनरुत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। प्रोग्राम का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं देश के उभरती हुई उद्यम सहयोगी संस्था इन्क्यूटोपिआ प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास संस्थान एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने विशेष रूप से इस आयोजन में साथ में कार्य करने एवं समुचित सहयोग देने का भरोसा दिया है तथा मिडिया के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया गया है कि सभी उद्योग धंधों से जुड़ने एवं जानकारी के लिए निसंकोच हमारे इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क आकर सहयोग प्राप्त करें। हमारी संस्था उनका सभी तरह से सहयोग करेंगी आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के निदेशक प्रोफेसर जी एस तोमर, डा.विकास तिवारी, डा.विजय प्रताप सिंह, डा.धर्मेन्द्र दिक्षित, रोहित शुक्ला उपस्थित रहे।

Translate »