लखनऊ।ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की पश्चिमांचल डिस्काम एवं केस्को की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा
भीषण गर्मी में लोगों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेन्टिनेंस कार्य में तेजी लायी जाए-एके शर्मा
सभी फीडरों, सब स्टेशनों व ट्रांसफार्मर्स के लोड बैलेंसिंग की नियमित मॉनिटरिंग
की जाए-एके शर्मा
विद्युत व्यवस्था पहले ही स्थित सुधार के लिये सभी अधिकारी अपना योगदान देकर ईमानदारीपूर्ण ढंग से कार्य दायित्वों को निभाएं-एके शर्मा
सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तय शिड्यूल के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करें-एके शर्मा
सभी अधिकारी, कर्मचारी 24×7अपना सीयूजी नम्बर चालू रखें, शिकायतकर्ता की काल को गंभीरता से लें-एके शर्मा
शत-प्रतिशत मीटर रिडिंग एवं बिलिंग हो, ऑनलाइन बिलिंग पर जोर दिया जाय-एके शर्मा
बिजली का बिल प्रत्येक महीने दिया जाय और हर महीने वसूली भी हो-एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री ने सेवानिवृत्त होने वाले कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री आलोक सिन्हा जी को आज शक्ति भवन में बुकें देकर सम्मानित किया
उन्होंने शुभकामनाएं दी कि सेवानिवृत्ति के बाद भी जीवन में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहें और हमेशा स्वस्थ रहें, ऐसी कामना की