ज्वालामुखी मेला के सफलतापूर्वक समापन होने पर मेला सेवा समिति के सदस्यों के अभिनन्द हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया

सोनभद्र। शक्तिनगर क्षेत्र स्थित ज्वालामुखी कॉलोनी में ज्वालामुखी मेला के सफलतापूर्वक समापन होने पर मेला सेवा समिति के सदस्यों के अभिनन्द हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथलेश मिश्र ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मेला सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष चौबे व सदस्य कुंदन झा, संदीप मिश्र, पवन सोनी, अमित चंद्रवंशी, कृष्ण गोपाल, उमेश सागर, रवि चंद्रवंशी, सतीश कुमार, सुभाष कुमार, आकाश कुमार, चंदन कुमार, राजधन कुमार, संदीप कुमार, रितेश शर्मा, रवि गुप्ता, महानंद गिरी, मनोज चन्द्रवंशी व प्रीतम उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बीना चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार राय, ग्राम प्रधान कोटाबस्ती प्रमोद तिवारी, ग्राम प्रधान चिलकटांड़ हीरालाल, ग्राम प्रधान खड़िया लाल बाबू गुप्ता, ग्राम प्रधान परसवार राजा अविनाश कुमार, शक्तिनगर बस स्टैंड व्यापार मंडल अध्यक्ष रविन्द्र यादव, एनटीपीसी स्थित संगम शॉपिंग काम्प्लेक्स व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश खत्री, के बी मिश्रा, बृजेश सिंह, मयंक सिंह, मोहन गुप्ता, विजय दुबे, सच्चिदानंद सिंह, अजय गुप्ता, यश बंसल के अलावा पत्रकारगण सहरयार खान, दीपक सिंह,मनोज सोनी, रंजीत राय, राज गिरी, आनंद गुप्ता, आर पी सिंह, संजय द्विवेदी, नौसाद अंसारी, चंद्रमौली मिश्र, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, चिंतामणि जायसवाल, हेमंत मिश्र, वी के त्रिपाठी, वेद प्रकाश मिश्रा, उमेश सागर, सर्वजीत चौबे, प्रवीण पटेल, राजेन्द्र गुप्ता व समाज के अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शक्तिनगर थाना प्रभारी ने समाज के सभी वर्गों, मेला सेवा समिति के सदस्यों व पत्रकारजनों के उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश सिंह ने किया।

Translate »