
सोनभद्र।ज़िले के सभी ब्लाको एवं कॉमन सर्विस सेंटर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी द्वारा किसानो से किया गया संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत 25 अप्रेल से 1 मई तक ज़िले भर में किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 27 अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा किसानों से संवाद किया गया, सीएससी के जिला प्रबन्धक श्री आशीष पांडेय और अभय कुमार गोंड ने बताया कि कृषि विभाग के सहयोग से सोनभद्र ज़िले के सभी 8 ब्लाको और जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक खंड कृषि विकास अधिकारी के उपस्थिति में सदर ब्लॉक सभागार में हुआ जिसमें 100 से ज्यादा किसानों को केंद्रीय मंत्री जी का सीधा प्रसारण दिखाया गया, एवं 500 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर पर किसान को बुलाकर उन्हें माननीय कृषि मंत्री जी संवाद का प्रसारण सीएससी सेंटर पर कराया गया, और किसानों को सरकार की योजनाओं पीएम किसान सम्मान निधि, किसान मानधन योजना, किसान केवाईसी, फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। सीएससी जिला प्रबंधक श्री पांडेय ने बताया की किसानों के लिए इन योजनाओं में पंजीकरण के लिए वो अपने नज़दीकी सीएससी केन्द्र पर सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। साथ ही श्री पांडेय ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जनपद में मेरा गांव मेरा धरोहर के लिए सर्वेक्षण के कार्य प्राम्भ होने वाला है इस क्रम में सीएससी संचालकों का सर्वे हेतु मोबाइल एप्प प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय सभागार में दिनांक 28 अप्रैल 2022 समय प्रातः 10:00 बजे से होना सुनिश्चित है, जिसमे जनपद सोनभद्र के सभी वीएलई प्रतिभाग करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal