सत्यदेव पांडेय
चोपन (सोनभद्र)। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत अगोरी किला के समीप बिते मंगलवार की रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तौलन यादव पुत्र बटेश्वर यादव उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी सिंदुरिया थाना चोपन मंगलवार की सायं अपने बहन के घर चौरा बिजौरा गया था जहाँ दो मई को उसके भांजी की शादी है रात्रि अपने बाइक से वापस सिंदुरिया आ रहा था जैसे ही अगोरी किला के समीप पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुचना पर पहुंची जुगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीँ अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई, उधर घटना की जानकारी होते ही बहन के घर से लेकर परिजनों तक का रो रो के बुरा हाल है लोगों ने बताया कि मृतक बहुत ही सरल ब्यवहार और मृदुभाषी व्यक्ति था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal