गढ़वा के कपड़ा व्यापारी की हुई थी पिछले दिनों विंढमगंज के जंगल मे लूट
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- 13 अप्रैल को गढ़वा झारखंड के कपड़ा व्यापारी के मुनीम कोन, कचनरवा, बभनी, म्योरपुर, दुद्धी से तगादा कर लौट रहे थे कि पहले से सुनियोजित तरीके से व्यापारी का पूर्व स्टाफ विंढमगंज कोन की जंगल अपने साथियों के साथ मौजूद था और मौका देख तमंचा व चाकू दिखा कर मुनीम विष्णु से दो लाख पचास हजार की लूट ले गए थे। जिस पर मुनीम ने कोन थाना निरीक्षक रमेश यादव को तहरीर दिया था जिस पर थाना निरीक्षक ने मामले की तहकीकात करते हुए जानकारी मिली कि जो मुनीम के साथ
मोटर साइकिल चालक व व्यापारी का पूर्व स्टाफ (जिसको व्यापारी ने अपने दुकान से कुछ माह पूर्व निकाल दिया था) सुनियोजित तरीके से मालिक से बदला लेने की भावना से गढ़वा झारखंड के कुछ लोगो के साथ मिल कर प्लान बनाया। जिस पर पहले भी कई बार इस प्लान में विफल रहा लेकिन 13 अप्रैल को सफल हो गया। वही थाना निरीक्षक ने मामले को सुलझाते हुआ 18 अप्रैल को दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को झारखंड बार्डर के समीप ग्राम पंचायत बागेसोती से दो लोग को संन्दिग्ध दिखने पर पकड़ा गया जिसमें पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। वही जितेंद्र कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू पुत्र श्री नाथ निवासी ग्राम जाटा थाना गढ़वा झारखंड के पास से लूट के नगद पैसा 35 हजार एक देशी तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 2 मोबाइल फोन व विमलेश कुमार चौधरी उर्फ विक्की पुत्र रामराज निवासी भिखही थानां डण्डा जिला गढ़वा झारखंड के पास से लूट के 25 हजार नगद एक मोटसाइकिल बरामद हुआ जिसको दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।