पिछले चौबीस घंटों के दौरान चार से छह घंटे आपूर्ति
सबस्टेशन शाहगंज की बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)। दीपक तले अंधेरा पुरानी कहावत को चरितार्थ करता सबस्टेशन शाहगंज की विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं के परेशानी का सबब बनता जा रहा हैं। सबस्टेशन शाहगंज विद्युत आपूर्ति की हालत तापमान बढने के साथ दिन पर दिन सुधरने के बजाए वद से बदतर होती जा रही हैं। जबकि जिले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जी का दौरा अभियान चल रहा है व विकास से संबंधित बैठक उच्च अधिकारियों के साथ करके समीक्षा की जा रही वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की सबस्टेशन शाहगंज की बिजली कटौती आपूर्ति बंद कर बिते बीस वर्षों की यादें ताजा कर रहे हैं। शाहगंज सबस्टेशन पर पिछले चौबीस घंटों में चार से छह घंटे ही बिजली मिलने से किसान, व्यापारी व उपभोक्ता सभी परेशान हैं। बिजली नही मिलने से फसलों की सिंचाई नही होने से किसानों की सब्जी फसलें सूखने की कगार पर है और अत्यधिक बिजली कटौती से संबंधित छोटे-छोटे उद्योग धंधे भी ठप पडे हुए हैं। इस बाबत जब एसडीओ शाहगंज से सेलफोन पर सवाल किया गया तो बताया कि रोस्टिंग ऊपर से हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 14 घंटे अलग-अलग एरिया के हिसाब से रोस्टिंग किया जा रहा है। एसडीओ ने यह भी माना कि शाहगंज सब स्टेशन की स्थिति पिछले 24 घंटे में बहुत ही खराब रही जिसमें मात्र 4 से 6 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा सकी और बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों में कुछ सुधार होने की संभावना है। अत्यधिक कटौती सवाल के जवाब में बताया कि सेलडीसी लखनऊ से ही बिजली कटौती कर दी जा रही है। इसकी मुख्य वजह बिजली का उत्पादन कम होना व समय से पहले अत्यधिक गर्मी पड़ने, बिजली बिल उपभोक्ताओं के द्वारा न जमा होने, बिजली की चोरी अपने मन से करने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। मांग के अनुसार विभाग बिजली की खरीद घाटा में होने की वजह से नहीं कर पा रहा है जिससे कटौती जारी है। सेंट्रल गवर्नमेंट जितनी बिजली उपलब्ध करा रही है उतनी बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही है। ऐसा मानना है कि यह परेशानी अभी गर्मी के दिनों में कुछ दिन ही नहीं शायद कुछ महीनों तक चल सकती है। उपभोक्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह, पंकज सिंह, राजू केशरी, आलोक पटवा, श्री प्रकाश सिंह, प्रशांत, ईरशान ने मांग की है कि जितनी बिजली विभाग से आपुर्ति 12 घंटे से ज्यादा ऊपर से दी जा रही वह सुचारू रूप से संबंधित अधिकारियों से सामान्य फिडरो को देने की मांग की है जिससे कृषि सिंचाई कार्य, छोटे उद्योग धंधे व उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal