शक्तिनगर/सोनभद्र धर्मस्थलो मे तय मानको की अवहेलना करते हुये बजाये जाने वाले लाउडस्पीकरो को सरकार की तरफ से हटाने के आदेश के बाद शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद पर लगे उच्च ध्वनि के लाउडस्पीकर उतरवाया गया। मिथिलेश मिश्रा ने मंदिरो और मस्जिदो मे जाकर धर्मगुरुओ को आदेश के बारे मे जानकारी दी। धर्मगुरुओ को बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर एक सीमित ध्वनि मे ही लाउड स्पीकर बजाये जा सकते है। उन्होने बताया जिस भी मंदिर मस्जिद मे लाउडस्पीकर बजेगा परमिशन लेने के उपरांत ही बजाया जाये। अब बिना परमिशन के किसी भी धर्म समुदाय के मंदिर, मस्जिद आदि स्थानो पर तेज आवाज मे लाउडस्पीकर नही बजेंगे इसके लिये अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सभी धर्म गुरुओं की सहमति के उपरांत पुलिस ने क्षेत्र के सभी मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा से लाउडस्पीकर सहमति से उतरवाया गया इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहे।